शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

अहमदाबाद में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टी-20 सीरीज मुकाबले में टीम भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीारीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। भारत की ये लगातार छटी टी-20 सीरीज जीत है।
शुक्रवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबले में 36 रनों से मात देकर, भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की इस सीरिज जीत के हीरों कप्तान विराट कोहली रहे, जिन्होंने इस टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए। विराट कोहली को ‘मैन आॅफ द सीरीज’ चुना गया। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने नाबाद 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 224 रनों तक पहुंचाया
भारत की ये लगातार छठी टी-20 सीरीज जीत है। भारत के टी-20 सीरीज जीत का सिलसिला साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ था। इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), आॅस्ट्रेलिया (2020) के खिलाफ जीत हासिल की हैं।