शंखनाद INDIA/नई दल्ली
तीन दिन के भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षामंत्री ऑस्टिन ने आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की| इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई| भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी| बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रस कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए| रक्षामंत्री ने बताया कि बैठक में सेनाओं के बीच आपसी भागीदारी, सूचना साझा करने और साजोसामान संबंधी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की| इसके अलावा द्विपक्षीय और बहुपक्षीय अभ्यासों का जायजा लिया गया| रक्षामंत्री ने बताया कि अमेरिका के साथ एलईएमओए, सीओएमसीएएसए और बीईसीए जैसे द्विपक्षीय रक्षा समझौतों को लागू करने के कदमों पर केंद्रित बातचीत हुई|
राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हमारी व्यापक और उपयोगी बातचीत हुई। हम व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए दृढ़ हैं। रक्षा-सहयोग पर व्यापक रूप से बातचीत, मिलिटरी टू मिलटरी इंगेजमेंट बढ़ाने, सूचना साझेदारी और रक्षा और म्यूचुअल लॉजिस्टिक सपॉर्ट के उभरते क्षेत्रों में सहयोग पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों के बढ़ने से चीन की टेंशन बढ़ जाएगी।