शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी 21 मार्च को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल यात्रा के दौरान पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे| चुनावी माहौल को देखते हुए बीजेपी अपने घोषणापत्र में कई ऐलान कर सकती है| इसमें अन्य पिछड़े वर्ग को लेकर बड़ी घोषणा संभव है और पार्टी राज्य की कुछ जातियों को OBC में शामिल करने का ऐलान कर सकती है| बता दें कि बीजेपी ने कुछ हफ्तों पहले राज्य में घोषणापत्र तैयार करने के लिए एक अभियान चलाया था| इसके जरिए पार्टी ने राज्य के लोगों से अपने घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे थे| इस अभियान में पार्टी ने हर सीट पर एक-एक रथ पहुंचाने के लिए 294 एलईडी रथों की तैयारी की थी| इन वाहनों पर बॉक्स मौजूद थे, जिनमें लोगों से सुझाव डालने के लिए कहा गया था|
इससे पहले बुधवार को टीएमसी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया था| टीएमसी ने अपने मेनिफेस्टो में राज्य के सभी परिवारों को कमाई का भरोसा दिया है| मुख्यमंत्री ने इसमें सभी परिवारों के लिए आय योजना, छात्रों को क्रेडिट कार्ड और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में कई समुदायों को शामिल करने के लिए एक कार्यबल का गठन करने का वादा किया|