शंखनाद INDIA/नई दिल्ली
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है| बीसीसीआई ने टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह दी है| दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के मैच पुणे में खेले जाएंगे| तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज के लिए बीसीसीआइ ने पहली बार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया गया है| क्रुणाल पांड्या को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी गई है। रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है| भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाना है, जिसके बाद 26 और 28 मार्च को बाकी दोनों वनडे मैच पुणे में भी खेले जाएंगे।
वहीं गुरूवार को भारत-इंग्लैंज के बीच चल रहे टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारत की शानदारी जीत हुई| भारत ने मैच में इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया| दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को होगा|