शंखनादINDIA/ देहरादून

राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने स्कूलों में फीस को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, कि प्राइवेट स्कूलों में फीस और एडमिशन की प्रक्रिया को नियंत्रित करने के लिए सरकार इस साल कानून लागू कर देगी। शिक्षा मंत्री ने कहा, कि शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्पष्ट कहा है। कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर फोकस करना होगा। वहीं स्कूलों में फीस को लेकर हमेशा से ही विवाद रहा है।
शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जिलाधिकारी की अघ्यक्षता में कमेटी बनाई गई। जल्द ही सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा, कि वह अभिभावकों की एसोसिएशन और विद्यालय एसोसिएशन को बुलाएं और सर्वसहमति से एक रिपोर्ट तैयार करें । सभी की राय को घ्यान मे रखते हुए, फीस एक्ट बनाया जाएगा । साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा, प्रदेश में नई खेल नीति को भी जल्द लागू किया जाएगा।