शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में चनावों की तारीख के ऐलान के बाद जनता को लुभाने के लिए हर पार्टी कोशिशों में लगी है| जहां बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिनाकर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं तो वहीं सरकार की विफलताओं को लेकर टीएमसी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है|
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनावी रण शुरू हो चुका है| मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पहली बार नंदीग्राम जाएंगी| नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी अपने पुराने साथी शुभेंदू के खिलाफ चुनावी रण की शुरूवात करेंगी| ममता आज दोपहर 3 बजे नंदीग्राम में टीएमसी के बूथ स्टार के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी साथ ही पूर्वी मिदनापुर के जिला स्तर के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी| वोटरों से सीधा संपर्क साधने के लिए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक घर किराये पर भी लिया है| कल ममता हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी| बता दें कि नंदीग्राम सीट पर दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोटिंग होनी है|