शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड की राजनीति में इस वक्त गर्मागर्मी का माहौल चल रहा है| कल दिल्ली की बैठक में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज देहरादून पहुंच रहे हैं| जानकारी मिल रही है कि सीएम आज मुख्यमंत्री आवास में विधायकों के साथ बैठक कर सकते हैं| हालांकि आधिकारिक तौर पर यह बैठक नहीं बुलाई गई है|

सोमवार को सीएम को अचानक दिल्ली तलब करने को लेकर प्रदेश में कई चर्चाएं होने लगी| सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आनन-फानन में दिल्ली रवाना हो गए| इस दौरान देहरादून मेयर सुनील गामा भी सीएम के साथ मौजूद रहे| सीएम रावत ने दिल्ली में संसद भवन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की| साथ ही सीएम की मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से भी हुई| माना जा रहा है कि उत्तराखंड के सीएम को बदलने की तैयारी की जा रही है| हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है| उत्तराखंड के सीएम की लिस्ट में कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. लेकिन धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे माना जा रहा है|