शंखनाद INDIA
बंगाल की राजनीति में आज का दिन काफी अहम रहा| बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवरिती ने आज बीजेपी का दामन थामा| बीजेपी में शामिल होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने जमसभा को संबोधित किया| जनसभा को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाउंगा, मैं कोबरा हूं| उन्होंने कहा कि जब मैं 18 साल का था तबसे ही मैं गरीबों की मदद करना चाहता था और आज मेरा ये सपना पूरा हो रहा है मैं बहुत खुश हूं|
उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है| इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था| मिथुन ने कहा कि बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है| हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं. गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है| मिथुन ने कहा कि मैं जो बोलता हूं वो करता हूं| मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं|मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं दिल से बंगाली हूं| उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना, मैंने कभी किसी का साथ नहीं छोड़ा है| और मैं जो कहता हूं वो करता हूं|
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली में पहुंचने से पहले ही मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हो गए| इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और सुवेन्दु अधकारी मैदान में मौजूद रहे|