शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर ममता सरकार को झटका लगा है| ममता के बेहद करीबी माने जाने वाले कट्टावर नेता व पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं| दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा| मालूम हो कि दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान संसद में टीएमसी के राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। जहां एक ओर पश्चिम बंगाल में चुनावों के ऐलान के बाद दिनेश त्रिवेदी का बीजेपी में शामिल होना एक बहुत बड़ी बढ़त मानी जा रही है| तो वहीं ममता सरकार के लिए इसे एक बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है|
पार्टी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी जनता के परिवार जैसी है। यहां पार्टी अपनी सेवी के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए काम करती है| वहीं टीएमसी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वहां एक परिवार की सेवा होती है और मेरे लिए देश सर्वोपरि रहा है और वह हमेशा रहेगा। दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी ने देश की सेवा करने की बात कही थी। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।