शंखनाद INDIA / देहरादून दून निवासी युवक से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुपर वाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने ढाई लाख रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने पहले नौकरी पक्की होने की बात कहते हुए पंजीकरण कराया। इसके बाद ज्वाइनिंग कराने का झांसा देकर ढ़ाई लाख रुपये रकम हड़प ली। धोखाधड़ी को लेकर देवशंकर तिवाडी निवासी डाकरा ने गढ़ी कैंट थाने में तहरीर दी कहा कि 7 दिंसबर 2020 के समाचार पत्र में उन्होंने एक विज्ञापन देखा। इसमें एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। पीड़ित ने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया। उन्होंने देवशंकर से दस्तावेज मांगे। उसके बाद एक महिला ने अपना नाम आरोही वर्मा बताते हुए पीड़ित को फोन किया। कहा कि उनका चयन हो गया है। पंजीकरण के लिए 1750 रुपये फीस मांगी गई। पीड़ित ने ये चुका दी। इसके बाद कहा कि उनकी नौकरी आसानी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लग जाएगी। 17 दिसंबर 2020 को पीड़ित को बताया कि उनका चयन हो गया है। इसके एवज में आरोपियों ने अपने दिए खातों में ढ़ाई लाख रुपये जमा करवा लिए। उसके बाद भी नौकरी नहीं मिली और आरोपियों के नंबरों पर कोई जवाब नहीं मिला तो पीड़िता को अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उसने गढ़ीकैंट थाने में तहरीर दी। कैंट कोतवाली निरीक्षक विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फोटो साभार गूगल