कोटद्वार। कोटद्वार में पटेल मार्ग स्थित एक कपड़े की दुकान के नाम को लेकर विवाद तूल पकड़ गया। दुकान का नाम “बाबा” रखे जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई, जिसके बाद मामला मारपीट और हंगामे तक पहुंच गया। दो दिन पहले हुई इस घटना को लेकर शनिवार को देहरादून से आए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में जमकर नारेबाजी की, जिससे करीब 20 मिनट तक पटेल मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पटेल मार्ग स्थित दुकान पर पहुंचे थे। उनका कहना था कि उन्होंने पहले भी दुकान के नाम पर आपत्ति जताई थी और दुकानदार ने दुकान शिफ्ट करने के बाद नाम बदलने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि दुकान स्थानांतरित होने के बावजूद नाम नहीं बदला गया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि कोटद्वार में “बाबा” नाम केवल सिद्धबली बाबा से जुड़ा है। वहीं वीडियो में एक व्यक्ति स्वयं का नाम मोहम्मद दीपक बताते हुए यह कहते नजर आता है कि दुकान करीब 30 साल पुरानी है और इस मुद्दे पर “नेतागिरी” न की जाए। आरोप है कि इसी दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर थाने ले गए। कोतवाल प्रदीप नेगी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
