शंखनाद INDIA / एक बार फिर हरिद्वार में दर्जाधारी मंत्री बनाने के लिए 30 लाख रुपये हडपने का आरोप लगाया गया है। उत्तराखंड मे पहले भी दर्जाधारी मंत्री बनाने के लिए आरोप लगते रहे हैं। मामला हरिद्वार जिले का है। कल उत्तराखंड मे सरकार ने 17 राज्य मंत्री बनाये है। उसके बाद ही यह मामला सामने आया है कि मंत्री न बनाने पर पैसो की बात सामने आ रही है। हरिद्वार के उद्योगपति ने दो भाजपा नेताओं पर उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी बनाने के नाम पर 30 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाया है। उद्योगपति ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक, शिवालिकनगर निवासी कौशल कुमार मिश्रा पुत्र कमलेश कुमार ने कहा कि वह उद्योगपति और एफसीआई मे सलाहकार सदस्य रहे है। ढाई से 3 साल पहले उनकी मुलाकात नारसन हरिद्वार और एसडीडीए काॅलोनी दून निवासी दो सगे भाई भाजपा नेताओं से हुई। ओराप है कि दोनों ने सरकार में दायित्व दिलाने के नाम पर उनसे 30 लाख रुपये लिए। कौशल का कहना है कि उन्हें धोखाधड़ी का अहसास तब हुआ, जब दर्जाधारियों की सूची में उनका नाम नहीं था। आरोपी भाजपा नेता सरकार के एक बोर्ड में सदस्य भी है। उद्योगपति ने आरोप लगाया है कि दोनों भाइयों ने कई बार उन्हें अन्य लोगों से मिलवाया था।
इधर, एसएसपी सेथिल अबुदई कृष्णराज एस. ने बताया कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए है। लेकिन देखना यह होगा कि हरिद्वार पुलिस कब एफआईआर दर्ज करती हैं। आरोपियों पर कार्रवाई करती है।
फोटो साभार गूगल