उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला। गांवों में पानी की आपूर्ति न होने और जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की बदहाली को लेकर नाराज चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपने समर्थकों के साथ मंत्री से भिड़ गए। इस दौरान विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामश्री महाविद्यालय में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मंत्री का काफिला कलक्ट्रेट मार्ग से होकर लौट रहा था, तभी बड़ी संख्या में भाजपा विधायक, ग्राम प्रधान और समर्थकों ने रास्ते में गाड़ियां खड़ी कर काफिले को रोक लिया। बताया जा रहा है कि यह विरोध पहले से योजनाबद्ध था।

काफिला रुकने के बाद जल शक्ति मंत्री स्वयं वाहन से नीचे उतरे और विधायक ब्रजभूषण राजपूत से उनकी तीखी बहस हो गई। समर्थकों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कों को खोद दिया गया, लेकिन उन्हें आज तक ठीक नहीं कराया गया। साथ ही, कई गांवों में तीन साल बीत जाने के बावजूद नल से जल की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे सीओ सदर अरुण कुमार सिंह और एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने स्थिति को संभाला। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए समर्थकों को सड़क से हटवाया और काफिले को आगे बढ़वाया। एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक अपनी समस्याएं मंत्री तक पहुंचाने के लिए काफिला रोक रहे थे, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।