गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाले पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीपीगंज पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है, हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में महिला की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं। घटनास्थल पर सड़क से लेकर शव मिलने की जगह तक खून के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को घसीटते हुए पुल के नीचे झाड़ियों में फेंका गया।
शव के निर्वस्त्र अवस्था में मिलने के कारण दुष्कर्म या अन्य हैवानियत की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसे लेकर इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नायर, एसपी नॉर्थ और क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
एसएसपी राजकरन नायर ने बताया कि अज्ञात महिला के शव मिलने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। महिला की पहचान के प्रयास जारी हैं और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
