नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस संगठन से आगामी तीन महीनों की चुनावी रणनीति (प्लान) प्रस्तुत करने को कहा है। दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में हुई महत्वपूर्ण बैठक में राहुल गांधी ने राज्य के शीर्ष कांग्रेस नेताओं के साथ बंद कमरे में अलग-अलग मुलाकात कर संगठन की स्थिति, आपसी समन्वय और जमीनी हालात पर विस्तार से चर्चा की।

सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह करीब 10:45 बजे शुरू हुई और दोपहर 2 बजे तक चली। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरक सिंह रावत, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने राहुल गांधी के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी। नेताओं ने संगठनात्मक चुनौतियों और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर सुझाव दिए।

दूसरे चरण में राहुल गांधी ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ संयुक्त बैठक कर राज्य नेतृत्व से सामूहिक चर्चा की। इसमें संगठन को मजबूत करने और सभी नेताओं को एकजुट होकर काम करने की स्पष्ट नसीहत दी गई।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए 29 जनवरी को देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में बैठक बुलाई गई है।

सूत्रों का कहना है कि बैठक में कुछ नेताओं द्वारा संगठन को दरकिनार कर अलग कार्यक्रम करने की शिकायतें भी सामने आईं। जिला अध्यक्षों की भूमिका, टिकट वितरण प्रक्रिया और प्रदेश कार्यकारिणी गठन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। राहुल गांधी को नेताओं ने संगठन की “खट्टी-मीठी” वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।