पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के जाखनी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले दुपट्टे से पत्नी का गला घोंटा और फिर चाकू से कई वार कर उसकी जान ले ली। घटना के बाद आरोपी स्वयं कोतवाली पहुंचा और पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, झूलाघाट के कानड़ी निवासी राजू कुमार ने अपनी पत्नी नीलम और दो बच्चों 15 वर्षीय बेटे और 13 वर्षीय बेटी को नगर के जाखनी इलाके में किराए के मकान में रखा था। राजू कुमार पुणे में गार्ड की नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही अवकाश पर घर लौटा था।

शनिवार सुबह करीब पांच बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि राजू ने गुस्से में आकर पत्नी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। जब नीलम बेहोश हो गई, तो आरोपी ने चाकू से उस पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे कोतवाली पहुंचा और पुलिस को हत्या की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला लहूलुहान हालत में मृत पाई गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पत्नी पर शक और आपसी विवाद हत्या का कारण सामने आया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।