हल्द्वानी। हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे पर मोतीनगर के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मारकर बाइक सवार युवक को कई मीटर तक घसीट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान भोटिया पड़ाव के सुभाषनगर निवासी नितिन गुणवंत (35 वर्ष) के रूप में हुई है। नितिन ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था और पिछले दो वर्षों से फूड डिलीवरी का कार्य कर रहे थे। बुधवार रात उन्हें मोतीनगर क्षेत्र में एक ऑर्डर मिला था। खाना पैक कराकर वह बाइक से डिलीवरी के लिए निकले थे।
रात करीब 12 बजे जैसे ही वह मोतीनगर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक वाहन में फंस गई और नितिन बाइक समेत कई मीटर तक सड़क पर घसीटते चले गए। हादसे में उनके सिर, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल नितिन को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
