जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया है। यह मुठभेड़ बिलावर इलाके के घने जंगलों में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर पूरे जंगल को चारों ओर से घेर लिया, जिससे आतंकियों के भागने के रास्ते बंद हो गए।
जम्मू रेंज के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी जैश आतंकी को मार गिराया गया है। जम्मू पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा कि बिल्लावार में सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में जैश के आतंकवादी को ढेर किया गया।
अधिकारियों के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्मान के रूप में हुई है। उसके पास से एम4 स्वचालित राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि फरवरी 2024 में उस्मान समेत 10 आतंकियों का एक समूह जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ कर आया था, जिसमें फरमान, पाशा, आदिल और सैफुल्लाह जैसे आतंकी भी शामिल थे।
ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ तो दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। गौरतलब है कि पिछले वर्ष मार्च में कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए थे।
वहीं हाल के दिनों में कठुआ के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधियां भी देखी गई हैं। इसके बाद सेना ने एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर निगरानी बढ़ा दी है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट पर हैं।
