हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल की गली में गुरुवार सुबह एक कारोबारी की कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, कोहली गार्डन निवासी कारोबारी गुरप्रीत कोहली सुबह करीब 10 बजे अपनी इनोवा कार से एसकेएम स्कूल की गली में एक वैद्य से दवा लेने पहुंचे थे। गली संकरी होने के कारण उन्होंने अपनी कार मुख्य सड़क के पास खड़ी की और अंदर चले गए। करीब आधे घंटे बाद जब वे वापस लौटे तो देखा कि उनकी कार के अगले हिस्से से धुआं उठ रहा था और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से कार का इंजन और सामने का हिस्सा बुरी तरह जल गया।
फायर सर्विस ऑफिसर एमपी सिंह ने बताया कि कार में आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इंजन के पास तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
