दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियारों से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने आकाश पर अचानक हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला इकाई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जांच जारी है।
