उत्तरकाशी (मोरी): मोरी विकासखंड की फतेह पर्वत पट्टी के खन्ना गांव में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग से दो आवासीय मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए। गनीमत रही कि ग्रामीणों की सतर्कता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन प्रभावित परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे खन्ना गांव के चुंगी डांडा तोक में नंदू लाल के मकान में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए पड़ोसी बीरेंद्र सिंह के मकान तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों मकान आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। घरों में रखा राशन, कपड़े, नकदी और कीमती सामान भी आग में स्वाहा हो गया।
फतेह पर्वत क्षेत्र में दूरसंचार नेटवर्क की सुविधा न होने के कारण प्रशासन को घटना की सूचना मिलने में काफी देर लगी। सूचना मिलते ही मोरी से राजस्व और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
तहसीलदार मोरी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। साथ ही क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था को मजबूत करने की सिफारिश भी की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद गांव में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।
