दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। पति की हत्या मामले में मुख्य गवाह रचना यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने घर के बाहर रचना यादव को निशाना बनाया और गोली मारकर फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, रचना यादव के पति विजेंद्र यादव की तीन साल पहले प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कुछ आरोपी अब भी फरार चल रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं फरार बदमाशों ने गवाही से बचने के लिए रचना यादव की हत्या की है।

सूचना मिलते ही शालीमार बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है।