हल्द्वानी काठगोदाम। शुक्रवार देर शाम काठगोदाम के एक कार मैकेनिक पर चार से पांच कार में सवार 15 से 20 युवकों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी उसे मरा समझकर वहां से फरार हो गए। घायल मैकेनिक बबलू ने शनिवार की शाम काठगोदाम थाना में तहरीर दी।
बबलू ने पुलिस को बताया कि वह काठगोदाम में कार मैकेनिक का काम करता है। शुक्रवार को उसकी दुकान पर आए युवकों ने अतिक्रमण का हवाला देते हुए जगह खाली करने को कहा। इसके साथ ही उन युवकों ने उस पर धार्मिक टिप्पणी भी की और हमला बोल दिया। बबलू के मुताबिक, हमला इतना गंभीर था कि आरोपी उसे मरा समझकर ही वहां से चले गए। आसपास के लोगों ने घायल मैकेनिक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
काठगोदाम थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से युवकों की पहचान की जा रही है। हल्द्वानी के सीओ अमित कुमार ने कहा, “अराजकता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
पुलिस का कहना है कि हमला अतिक्रमण को लेकर विवाद और आपसी रंजिश का नतीजा प्रतीत होता है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। नागरिकों से पुलिस ने अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें।
यह हमला इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की चिंता बढ़ा गया है। स्थानीय लोग घटनास्थल के आसपास असुरक्षा महसूस कर रहे हैं।
