उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनी करीब 30 फीट ऊंची पानी की टंकी के लोहे के स्टैंड पर चढ़ा दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक ऊपर से कूदने की धमकी देता नजर आ रहा है। यह वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी हरप्रसाद मौर्य पुत्र मुन्ना लाल मौर्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचा और अचानक पानी की टंकी के स्टैंड पर चढ़ गया। उसी समय अस्पताल आए एक मरीज ने अंदर कमरे में मरीजों को देख रहीं डॉ. कुसुम को इसकी सूचना दी। डॉक्टर ने बाहर आकर युवक को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने शर्त रखी कि यदि उसकी दूसरी शादी कराई जाएगी, तभी वह नीचे उतरेगा।

मामले की सूचना नूरपुर पिनौनी चौकी पुलिस को दी गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और मौजूद लोगों ने युवक को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार शादी कराने की मांग करता रहा और कूदने की धमकी देता रहा।

सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हरिमोहन सिंह ने युवक से बातचीत की और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। पूछताछ में सामने आया कि हरप्रसाद मानसिक रूप से बीमार है और उसका पहले भी इलाज चल चुका है। उसने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से गंदे कपड़े पहने है और चाहता है कि उसकी भी पत्नी हो, जो उसके कपड़े धो सके।

बताया गया कि हरप्रसाद की पत्नी करीब छह साल पहले गृहक्लेश के चलते घर छोड़कर चली गई थी। उसका एक बेटा है, जो उसी के साथ रहता है। वह कुछ समय पहले जालंधर से मजदूरी कर लौट आया था और अक्सर काम के लिए बाहर जाता रहता है। पुलिस ने युवक को समझाकर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।