नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र स्थित लालबाग इलाके में बृहस्पतिवार रात एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे नाबालिगों को टोकना 50 वर्षीय दर्जी बिहारी लाल को भारी पड़ गया। आरोप है कि विवाद के दौरान एक नाबालिग ने चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका साथी फरार है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहारी लाल के रूप में हुई है, जो पेशे से दर्जी थे और अपने परिवार के साथ ए-ब्लॉक, लालबाग में रहते थे। घटना उस समय हुई जब दो नाबालिग लड़के बिहारी लाल के घर के पास खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। बिहारी लाल ने उन्हें डांटते हुए वहां से जाने को कहा। इसी बात से नाराज होकर दोनों लड़के उग्र हो गए और उन्होंने बिहारी लाल के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

आरोप है कि इसी दौरान एक नाबालिग ने चाकू निकालकर बिहारी लाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल का मुआयना किया गया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग से पूछताछ जारी है और उसके फरार साथी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।