टिहरी। टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह जंगल से लौट रहे एक युवक पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार इलाज के बाद युवक की हालत अब खतरे से बाहर है।

घटना सुबह करीब 9:30 बजे आगरा खाल चौकी क्षेत्र के चलड गांव के पास की है। कद्दू खाल निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह सुबह बकरियों को लेकर आगरा खाल की ओर जा रहा था। इसी दौरान जंगल से निकलकर आए दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने साहस दिखाते हुए एक भालू की गर्दन पकड़कर उसे दूर फेंक दिया, लेकिन तभी दूसरे भालू ने उस पर झपट्टा मार दिया।

हमले में विजेंद्र के गले, कंधे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण और उसके साथी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों भालू जंगल की ओर भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी तथा प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र नगर दिगांथ नायक मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वन विभाग ने क्षेत्र में भालुओं की सक्रियता को देखते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने, अकेले जंगल की ओर न जाने और आवश्यक होने पर समूह में आवाजाही करने की अपील की है। वन विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई और निगरानी जारी है।