हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पथरी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव स्थित एक मदरसे से हाफिज की तालीम ले रहे चार नाबालिग छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। छात्रों की उम्र 13 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में दहशत का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार अलावलपुर गांव के मदरसे में सैकड़ों छात्र धार्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं। मंगलवार को नियमित पढ़ाई के दौरान हाफिज की तालीम ले रहे चार छात्र अचानक मदरसे से गायब हो गए। लापता छात्रों में एक 13 वर्षीय, एक 16 वर्षीय और दो 15-15 वर्षीय छात्र शामिल हैं। इनमें से तीन छात्र हरिद्वार जिले के निवासी हैं, जबकि एक छात्र गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। हरिद्वार के छात्रों में दो पथरी क्षेत्र और एक बहादराबाद क्षेत्र से संबंधित है। बताया गया है कि तीनों छात्रों के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

छात्रों के लापता होने की सूचना मिलते ही मदरसे के प्रबंधन और ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई। बच्चों के परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द तलाश की मांग की है। घटना की सूचना मदरसे के इमाम द्वारा पथरी थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खोज अभियान शुरू कर दिया।

पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित स्थानों पर टीमों को भेजा गया है। पथरी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और लापता छात्रों का जल्द से जल्द पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।