रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर ने गंगापुर रोड पर लॉटरी का लालच देकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे कानपुर के एक कारोबारी का सामान जब्त कर सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को महापौर विकास शर्मा नीलकंठ धाम के सामने सड़क किनारे लगाए गए एक फड़ के पास जमा भीड़ को देखकर रुके। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि लॉटरी के नाम पर उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सामान का लालच देकर ठगा जा रहा है।

स्थानीय महिला शकुंतला ने बताया कि फड़ लगाने वाले ने उसे इंडक्शन कुकर का लालच देकर 100 रुपये में कूपन लेने को मजबूर किया। कूपन लेने के बाद बताया गया कि उसकी लॉटरी में 1850 रुपये का कुकर निकला है, लेकिन उसे लेने के लिए अतिरिक्त राशि जमा करने को कहा गया। भीड़ में मौजूद अन्य लोगों ने भी इसी तरह की शिकायतें महापौर से साझा कीं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए महापौर ने तुरंत नगर निगम टीम को मौके पर बुलाया और आरोपी कारोबारी का सारा सामान व वाहन जब्त कर निगम कार्यालय भेज दिया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों को उनके पैसे वापस दिलवाए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रहीस अहमद, निवासी कानपुर बताया। महापौर ने मुख्य नगर आयुक्त शिप्रा जोशी को रहीस की गतिविधियों की विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि शहर में बिना अनुमति के सड़क किनारे अवैध फड़ लगाकर नकली और घटिया सामान बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य मार्गों पर ऐसे अतिक्रमण और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाएगा ताकि नागरिकों को ऐसी ठगी से बचाया जा सके।