गदरपुर। नेशनल हाइवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शनिवार देर रात हुए इस हादसे में दूल्हे के सगे भाई और चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खेमरी, थाना बिलासपुर (रामपुर) निवासी प्रकाश सिंह बिष्ट के बेटे प्रियांशुल बिष्ट का विवाह शनिवार को रुद्रपुर के सामिया लेक सिटी निवासी साक्षी के साथ नवाबगंज स्थित एक पैलेस में संपन्न हुआ। रविवार तड़के लगभग तीन बजे फेरों की रस्म जारी थी, इसी दौरान प्रियांशुल का छोटा भाई अंशुल बिष्ट (27) अपने चचेरे भाई आयुष बिष्ट (24) निवासी तोमर कॉलोनी, मातपुर (कोटद्वार) तथा दो अन्य साथियों रोहित सिंह और राजेंद्र पंड्या के साथ गदरपुर आए थे।
सुबह लगभग 3:45 बजे महतोष में भाखड़ा पुल के पास उनकी कार रुद्रपुर जा रहे धान से भरे एक वाहन से पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में कार चला रहे अंशुल और उसके बगल में बैठे आयुष कार में ही फंस गए, जबकि पीछे बैठे रोहित और राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे महतोष पुलिसचौकी के एसआई मुकेश मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने गैस कटर की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अंशुल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों अन्य घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया।
हादसे की खबर मिलते ही विवाह समारोह का माहौल गम में बदल गया। दोपहर बाद दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार ग्राम खेमरी स्थित श्मशानघाट में किया गया।
