थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। थत्यूड़ तहसील के अंतर्गत थत्यूड़–मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग पर सटागाड़ के निकट देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में कार सवार अमित पवार (32), पुत्र सबल सिंह पवार, निवासी ग्राम अलमस की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमित पवार शुक्रवार रात अपने गांव अलमस से ओडारसू गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। करीब चार किलोमीटर पहले सटागाड़ के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना रात में हुई, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लग सकी। शनिवार सुबह बाजार क्षेत्र से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे गाड़ी के निशान और खाई में घटना स्थल देखकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना थत्यूड़ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से अमित पवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष महावीर रावत ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मसूरी भेजा जाएगा।
अमित पवार मसूरी के प्रसिद्ध सेंट जॉर्ज स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके निधन की खबर से गांव में शोक की लहर है। माता-पिता अपने इकलौते बेटे की अचानक मौत से सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की मांग की है।
