रामनगर। नेशनल हाईवे-309 पर पिरूमदारा के पास शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में वन विभाग के कर्मचारी मनीष बिष्ट (35) की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष बिष्ट बोलेरो (UK04GD165) चला रहे थे, जो आमने-सामने आ रही अर्टिगा कार (UK19TA1342) से जोरदार टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई और मनीष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मनीष बिष्ट रामनगर के चिलकिया क्षेत्र के निवासी थे और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर पद पर तैनात थे। हादसे से पहले उन्हें अवैध कटान व वन तस्करों की गतिविधियों संबंधी सूचना मिली थी, जिसके बाद वह हल्दुआ चौकी से अन्य वनकर्मियों को लेने जा रहे थे। इसी दौरान पिरूमदारा के पास यह भीषण टक्कर हो गई।
अर्टिगा कार में सवार तीन लोग सुशीला देवी (60), आनंद बल्लभ जोशी और धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रेंज अधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि मनीष बिष्ट कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित कर्मचारी थे, जिनकी अचानक मृत्यु से विभाग में गहरा शोक है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मनीष बिष्ट अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। उनके निधन से स्थानीय क्षेत्र व वन विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।
