नैनीताल। रुद्रपुर से दोस्तों के साथ घूमने आया 12वीं का छात्र देर रात चीना पीक क्षेत्र में लापता हो गया, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं। बुधवार सुबह तक भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी 12वीं के छात्र जयश कार्की मंगलवार को अपने पांच दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। शाम के समय सभी चीना पीक और कैमल्स बैक घूमने के लिए निकले। इसमें जयश अपने तीन साथियों के साथ चीना पीक की ओर गया, जबकि दो अन्य कैमल्स बैक की तरफ चले गए।

रात को चीना पीक से लौटते समय जयश कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए अपने दोस्तों से काफी आगे निकल गया। जब बाकी साथी गेट के करीब पहुंचे, तो वह वहां नहीं मिला। उन्होंने उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी कोई पता न लगने पर दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रातभर चीना पीक के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाती रहीं, लेकिन छात्र का कोई अता-पता नहीं चल सका।

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक की तलाश लगातार जारी है, और टीमें सुबह से फिर से क्षेत्र की खाई, जंगल और पगडंडियों में खोज अभियान चला रही हैं। अभी तक युवक के बारे में कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

घटना से छात्र के परिजनों और स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है।