देहरादून। देहरादून के माजरा क्षेत्र में सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कार (UK07 TB 6167) मंडी से आईएसबीटी की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन चमन विहार कट के पास पहुंचा, कार के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा। स्थिति बिगड़ते देख चालक रजत, निवासी देवबंद (सहारनपुर), ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
देखते ही देखते कार में आग भड़क गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीर भी अचानक लगी आग से घबरा गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
