नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे रोककर जब कागजात मांगे तो वह ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) नहीं दिखा सका, जिसके बाद स्कूटी को सीज कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, तल्लीताल पुलिस टीम धर्मशाला रोड पर गश्त करते हुए सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटवा रही थी। इस दौरान एक युवक स्कूटी (संख्या यूके 04 टीबी 6396) पर फोन पर बात करते हुए वहां से गुजरा। पुलिस के रोकने और टोकने के बावजूद युवक ने मोबाइल नहीं रखा। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी रोक ली और कागजात मांगे, लेकिन उसके पास डीएल नहीं मिला।
एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि स्कूटी चालक की पहचान तल्लीताल हरिनगर निवासी आदिल के रूप में हुई है। नियमों का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर लिया गया है। पुलिस ने दोपहिया चालकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और अपने सभी कागजात साथ रखें।
