देहरादून। उत्तराखंड ने रविवार को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे किए। इस अवसर पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि शहीद राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर उनके क्षेत्रों की अवस्थापना सुविधाओं का नामकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के आश्रितों की मासिक पेंशन एक हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये तक करने की घोषणा की। साथ ही राज्य के सभी शहीद स्मारकों के सौंदर्यीकरण की बात कही। उन्होंने कहा कि यह सहायता नहीं, बल्कि राज्य सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री धामी ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और समारोह में शहीदों के परिजनों व आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे राज्य स्थापना दिवस पर अपने घरों में पांच दीपक राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में जलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलन की भावना ही उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रेरणा है।