देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर को होने वाले मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को कई बड़ी सौगातें देंगे। देहरादून स्थित एफआरआई में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री राज्य की दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं जमरानी बांध और सौंग बांध परियोजना का विधिवत शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी प्रस्तावित है। सरकारी दफ्तरों में सोलर प्लांट लगाने की योजना का शुभारंभ और राज्य स्थापना की रजत जयंती पर विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है।

सौंग बांध परियोजना 2492 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी। इसमें 130.6 मीटर ऊंचा बांध, 14.7 किमी लंबी पेयजल लाइन, 85 किमी जल वितरण प्रणाली और 150 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का निर्माण होगा। यह परियोजना देहरादून की वर्ष 2053 तक की पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करेगी। बांध से बनने वाली 3.5 किमी लंबी झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

जमरानी बांध परियोजना 3808 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। इसमें 150.6 मीटर ऊंचा बांध, 42.92 किमी नहर का पुनर्निर्माण और 21.25 किमी नई नहर का निर्माण होगा। इससे हल्द्वानी और आसपास की 10.5 लाख आबादी को 117 एमएलडी पेयजल मिलेगा, साथ ही 57 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सभी सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन का उपयोग न करने और ड्यूटी पर तीन घंटे पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और हवाई अड्डे के आसपास ड्रोन संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।