रुड़की । पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ले में दो दिनों के भीतर दो दर्दनाक घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। बुधवार देर रात एक मकान में संदिग्ध हालात में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि गुरुवार को उसके अंतिम संस्कार के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि मृतक के मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, पश्चिमी अंबर तालाब निवासी रजनीश पुंडीर बीड़ी और सिगरेट की सप्लाई का काम करते हैं। उनका अपनी पत्नी सुधा से लंबे समय से विवाद चल रहा था। रजनीश अपने बेटे कुणाल (25) के साथ अलग मकान में रहते थे, जबकि सुधा पास ही दूसरे मकान में रहती थीं।
बुधवार रात करीब ढाई बजे रजनीश के घर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से कुणाल बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि हादसा फ्रिज के कंप्रेसर फटने से हुआ, हालांकि घटना को लेकर संदेह बना हुआ है।
गुरुवार सुबह सुधा का भाई सोनू चौहान (40), निवासी चिराऊ, थाना बडगांव, जिला सहारनपुर, अपनी पत्नी और मां के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने रुड़की पहुंचा। भांजे की मौत पर सोनू और उसकी बहन सुधा लगातार सवाल उठा रहे थे, जिससे रजनीश का भाई विक्की भड़क गया।
आरोप है कि शाम को अंतिम संस्कार के बाद लौटते समय विक्की ने सोनू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि आरोपी विक्की फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।
