शंखनाद INDIA/गणेश जोशी/चौखुटिया 

विकासखंड के हाट-झला में प्रस्तावित एयरवेज हवाई पट्टी का बनना अब लगभग तय माना जा रहा है पिछले 2 वर्षों से लगातार अलग-अलग विभागों द्वारा की जा रही सर्वे एयरफोर्स , मुख्यमंत्री की हवाई सर्वे, भूमि का सीमांकन, प्रभावित भवनों की नाप जोख के बाद मुख्यमंत्री का हल्द्वानी में प्राथमिकता के आधार पर एयरवेज बनाने की बात से तय माना जा रहा है उल्लेखनीय है।

  फोटो चौखुटिया के हाट-झला में एयरवेज के लिए प्रस्तावित भूमि

पिछले एक दशक से हाट-झला में एयरवेज बनाने की कवायद चल रही है जिसके विरोध में ग्रामीणों ने अनेक बार धरना प्रदर्शन व ज्ञापनओं के माध्यम से विरोध भी दर्ज किया था इधर चीन के साथ तनातनी व गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद सर्वे कार्य में तेजी आई पिछले छह महीनों में लोनीवी, राजस्व टीम ने प्रस्तावित भूमि की नाप जोक सीमांकन का कार्य किया जा चुका है तथा दिसंबर 2020 में एयरफोर्स के तकनीकी टीम के अधिकारियों की सर्वे , 28 जनवरी को स्वयं मुख्यमंत्री के हवाई सर्वे, फिर एयरफोर्स टीम की हवाई सर्वे के साथ हल्द्वानी में मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता में चौखुटिया में हवाई पट्टी की नितांत आवश्यकता बताते हुए सामरिक दृष्टि से इस हवाई पट्टी को महत्वपूर्ण बताया कहा जमीन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है जल्द ही इस पर कार्य शुरू होने की घोषणा से अब एयरवेज का बनना लगभग तय है

बॉक्स एयरवेज के लिए चयनित भूमि की लंबाई 2.30 किलोमीटर व चौड़ाई 220 मीटर है हवाई सर्वे के दौरान इस क्षेत्र का सीमांकन लाल झंडा लगाकर किया गया था।