लक्सर (हरिद्वार) । एकतरफा प्यार में पागल युवक की सनक ने एक युवती और उसके परिवार को कई बार शर्मसार कर दिया। पड़ोसी गांव की युवती से एकतरफा प्रेम करने वाले युवक ने पहले उसकी दो शादियां तुड़वा दीं और अब तीसरी शादी में भी बाधा डालने की कोशिश की। मामला सामने आने पर युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, लक्सर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पड़ोसी परिवार की युवती से एकतरफा प्यार करता था। कई बार उसने युवती के सामने प्रेम का इजहार भी किया, लेकिन युवती ने हर बार साफ इनकार कर दिया। इसके बावजूद युवक उसका पीछा करता रहा और परेशान करता रहा।
बीते दिनों जब युवती के पिता ने उसकी शादी तय की, तो आरोपी युवक ने किसी तरह उसके होने वाले पति का नंबर हासिल कर लिया और उसे झूठी बातें बताकर रिश्ता तुड़वा दिया। दूसरी बार भी उसने ऐसा ही किया, लेकिन परिवार को इसकी भनक नहीं लगी।
तीसरी बार जब युवती की शादी तय हुई तो आरोपी ने हद पार कर दी। उसने दूल्हे को युवती के नाम से कई अश्लील मैसेज और वीडियो भेज दिए। लेकिन इस बार दूल्हे ने समझदारी दिखाते हुए पूरा मामला युवती के पिता को बता दिया।
पीड़िता के पिता ने तुरंत कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को उनकी बेटी की बारात आने वाली है और आरोपी शादी में कोई अनहोनी कर सकता है।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की निगरानी में शादी संपन्न कराई जाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
