विकासनगर (देहरादून)। विकासनगर जजरेड के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब पराली से भरी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में वाहन आग की लपटों में घिर गया और पूरी तरह जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UK 07 CB 0265 कालसी से सुरैऊ (जौनसार) की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक धुआं उठता देख चालक ने गाड़ी रोककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज़ थीं कि काबू पाना मुश्किल हो गया।
स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया, मगर तब तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें कई फीट ऊंची हो गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि वाहन के इंजन या विद्युत तंत्र में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। मामले की जांच जारी है।
