नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी और एम.फिल. पास एक शिक्षित लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हरिनगर, सोहना (गुरुग्राम) निवासी दीप शुभम (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) रसायन विज्ञान में स्नातक कर चुका है।

पुलिस के अनुसार, दीप शुभम ने वर्ष 2017 में बिहार के सीतामढ़ी में बैंक ऑफ इंडिया पर धावा बोलकर नकदी लूटी थी। लूट के दौरान उसने रसायन विज्ञान का ज्ञान इस्तेमाल करते हुए पटाखों में केमिकल मिलाकर धुएं वाला बम तैयार किया था।

इस वारदात में उसे सजा हो चुकी थी। जमानत पर बाहर आने के बाद वह दिल्ली लौट आया और दोबारा लूट की घटनाओं में शामिल हो गया।

2021 में आरोपी ने दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाया। उसने महिला कर्मचारियों को बंधक बनाकर 6.06 लाख रुपये और 70 हजार रुपये लूट लिए थे। दोनों मामलों में जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया और पुलिस से बचने के लिए गुरुग्राम में रहने लगा। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।

अपराध शाखा के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि 9 अक्टूबर को सूचना मिली कि फरार आरोपी गुरुग्राम आ सकता है। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, दीप शुभम का परिवार शिक्षित और सम्पन्न है पिता कारोबारी हैं, भाई इंजीनियर है, जबकि खुद उसने एमएससी और एम.फिल. करने के बाद एलएलबी की पढ़ाई भी शुरू की थी। आर्थिक संकट और पारिवारिक दूरी के कारण उसने अपराध की राह पकड़ ली।