बीड़ (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के बीड़ जिले के परली वैजनाथ शहर में शुक्रवार को एक संगीत स्कूल में परीक्षा से जुड़े विवाद के कारण दो लोगों ने स्कूल में घुसकर 11 छात्रों पर बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति को भी पीटा गया। पुलिस ने बताया कि सभी 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे परली वैजनाथ के सिद्धेश्वरनगर इलाके में स्थित श्री नर्मदेश्वर गुरुकुल में हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान दिनेश रावसाहेब माने और बालू बाबूराव एकिलवाले के रूप में की गई है। दोनों के खिलाफ संभाजीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब छात्र स्कूल जा रहे थे, तभी दोनों आरोपी उनसे किसी परीक्षा से जुड़े विवाद को लेकर उलझ गए। बहस बढ़ने पर आरोपी स्कूल के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने छात्रों पर बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है और दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल छात्रों का इलाज परली के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।