नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने नए होल्डिंग एरिया और यात्री सुविधा केंद्र (Passenger Facilitation Centre) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को राहत मिलने के साथ ही स्टेशन की भीड़ प्रबंधन प्रणाली और बेहतर होगी।

रेल मंत्री ने बताया कि दो साल पहले अस्थायी रूप से बनाए गए होल्डिंग एरिया के सफल प्रयोग के बाद अब इसे स्थायी रूप दिया गया है। यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए है, जो बिना आरक्षित टिकट के स्टेशन पहुंचते हैं।

अब सभी टिकट काउंटर इस केंद्र में स्थानांतरित कर दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मंत्री ने बताया कि जिन यात्रियों के पास आरक्षित टिकट है, वे सीधे प्लेटफॉर्म की ओर जा सकते हैं, जबकि बिना टिकट वाले यात्री यहाँ आकर टिकट खरीद सकते हैं। केंद्र में यात्रियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शौचालय और आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराया गया है।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देशभर के 76 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर, जहां भीड़ अधिक रहती है, इसी तरह की स्थायी व्यवस्था लागू की जाएगी। आने वाले त्योहारों – जैसे छठ और दीपावली – के दौरान इस प्रणाली की व्यवहारिक परीक्षा होगी।

रेल मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय लगातार यात्री सुविधाओं को नए स्तर तक ले जाने के प्रयास में जुटा है। उन्होंने बताया कि फरवरी–मार्च तक आईआरसीटीसी की क्षमता दस गुना बढ़ाई जाएगी और रेल वन ऐप को लेकर यात्रियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का ढांचा आधुनिक रूप ले रहा है।