महिलाओं और छात्राओं ने किया ‘गौरा शक्ति ऐप’ डाउनलोड

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण में महिला थाना श्रीनगर की ओर से महिला सुरक्षा और जन जागरूकता अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम थाना क्षेत्र के आवास विकास मैदान में चल रहे सहकारिता मेले के दौरान आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला मंगल दलों की सदस्याएं और छात्राएं शामिल हुईं।

इस अवसर पर पुलिस टीम ने प्रतिभागियों को ‘गौरा शक्ति ऐप’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मौके पर ही सभी महिलाओं व छात्राओं के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड कराया गया।

टीम ने बताया कि यह ऐप महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक सशक्त डिजिटल माध्यम है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराता है।

इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने उपस्थित महिलाओं को साइबर क्राइम, क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन, वूमेन रिलेटेड क्राइम, ट्रैफिक नियमों, नशा मुक्ति, और डिजिटल अरेस्ट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1905, साइबर हेल्पलाइन 1930, इमरजेंसी नंबर 112, स्वास्थ्य आपातकाल 108, और महिला शक्ति हेल्पलाइन 1090 की जानकारी दी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

महिला थाना की यह पहल स्थानीय स्तर पर महिला सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।