एकता मार्च से राष्ट्रीय एकता का संदेश
31 अक्टूबर से पूरे देश में कार्यक्रमों की शुरुआत
देहरादून। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक विशाल एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि यह मार्च 31 अक्टूबर को शुरू होगा और इसके तहत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि ‘मेरा भारत पोर्टल’ के माध्यम से 31 अक्टूबर के एकता मार्च के लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसमें हिस्सा लेने के लिए संख्या या आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।एकता मार्च के आयोजन के दूसरे चरण में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक राज्य के सभी 13 जिलों में लगभग 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद तीसरे चरण में चुने गए प्रतिभागी 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक गुजरात के नडियाड से नर्मदा जिले में स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और सरदार पटेल की 150वीं जयंती को यादगार बनाएं। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और सद्भावना को मजबूत करने का उद्देश्य रखा गया है।सरदार पटेल की जयंती पर होने वाला यह एकता मार्च देश में एकता का संदेश लेकर आएगा और युवाओं तथा नागरिकों को जोड़ेगा।