हरिद्वार जिले के रानीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मंगेतर से बात करते हुए वीडियो कॉल पर ही खुदखुशी कर ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।
युवक ने मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए की खुदखुशी
हरिद्वार जिले के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के टिब्बड़ी इलाके में एक युवक ने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगा ली। मृतक की पहचान नवीन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। जिसकी सगाई करीब तीन साल पहले हुई थी। हाल के दिनों में मृतक और उसकी मंगेतर के बीच अनबन चल रही थी।
मंगेतर से हुी अनबन मानी जा रही घटना की वजह
बताया जा रहा है कि घटना के समय नवीन वीडियो कॉल पर अपनी मंगेतर से बात कर रहा था। वायल वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक बार-बार अपनी मंगेतर को खुदकुशी की चेतावनी दे रहा है लेकिन इसके बावजूद मंगेतर ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया। थोड़ी ही देर में नवीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।