उत्तराखंड में आज छात्रसंघ चुनावों के लिए मतदान होगा। साल भर के अंतराल के बाद शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होंगे। दोपहर दो बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी इसके बाद मतगणना कर आज ही नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव आज
प्रदेश के अलग-अलग महाविद्यालयों में आज छात्रसंघ चुनाव होंगे। उत्तराखंड के कॉलेजों में सुबह से ही छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। छात्र नेता और उनके समर्थक तड़के से ही कॉलेज पहुंच चुके हैं। सुबह के आठ बजे से वोटिंग भी शुरू हो गई है जो कि दोपहर दो बजे तक चलेगी।
आज ही शाम को नतीजों की होगी घोषणा
दो बजे तक मतदान होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके बाद आज ही देर शाम तक नतीजों की घोषणा भी कर दी जाएगी। बात करें उत्तराखंड की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तो यहां पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुतबाकि विश्वविद्यालय के श्रीनगर और चौरास परिसरों में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर लगभग 9 हजार पंजीकृत छात्र-छात्राएं आज वोट डालने के लिए पहुंचेंगे।