पेपर लीक पौड़ी रैली

उत्तराखँड में इन दिनों पेपर लीक को लेकर युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। युवा सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इसके बाद भी युवाओं का गुस्सा कम होता नजर नहीं आ रहा है। पौड़ी गढ़वाल में भी आज युवाओं मे आक्रोश रैली का आयोजन किया।

पेपर लीक को लेकर पौड़ी में युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली

पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल के ऐतिहासिक गोला पार्क में आज युवाओं ने UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर ज़बरदस्त आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और युवा शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर सरकार व आयोग के खिलाफ नारेबाज़ी की।

पेपर लीक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगातार धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाओं ने उनकी मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।प्रदर्शनकारी युवाओं ने जांच की गति तेज करने, दोषियों को कड़ी सज़ा देने और आने वाली भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग उठाई। इसके साथ ही ये चेतावनी भी दी कि अगर सरकार ने जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।