चमोली के नंदानगर में बादल फटने से तबाही का मंजर हर ओर नजर आ रहा है। बादल फटने के कारण आए सैलाब में 12 लोग लापता हैं। जबकि रेस्क्यू टीमों ने एक शव बरामद कर लिया है। शासन-प्रशासन लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश में लगा हुआ है।
Chamoli के नंदानगर में बादल फटने से 12 लापता
बुधवार रात चमोली ज़िले के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही मची है। पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें रहात और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद कर लिया गया है। जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
ग्राम कुंतरी लगा फाली गांव में सबसे ज्यादा लोग लापता
आपदाग्रस्त क्षेत्र से दो लोगों को हेली से रेस्क्यू किया गया है। आपदा में गांव कुंतरी लगा फाली सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस गांव से आठ लोग लापता हैं। इसके साथ ही 15 से 20 भवन और गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। मलबे में से रेस्क्यू टीमों ने दो महिलाओं और एक बच्चे को सुरक्षित रेसक्यू किया है।
सीएम स्थिति पर बनाए हुए हैं नजर
सीएम दामी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। चमोली के नंदानगर में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सीएम धामी आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नंदानगर क्षेत्र में हुई प्राकृतिक आपदा की जानकारी जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से प्राप्त करते हुए मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए।