बसुकेदार

तहसील बसुकेदार के आपदा प्रभावित क्षेत्र छेनागाड के निकट मोटर मार्ग से सटे गांवो मे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। लेकिन आपदा प्रभावित गांव उछोला सहित आपदा प्रभावित सीमान्त तोको मे हालात जस के तस बने हुए है।

बसुकेदार में क्षतिग्रस्त पैदल मार्गों से आवाजाही कर रहे लोग

बसुकेदार के आपदा प्रभावित गांव उछोला सहित आपदा प्रभावित सीमान्त तोकों में आपदा के बाद से जीवन सामान्य नहीं हो पाया है। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा प्रभावित सीमांत तोकों के ग्रामीण आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्गो से आवाजाही करने के लिए विवश बने हुए है।

कई किलोमीटर पैदल चल ला रहे राहत सामाग्री

इन गांवों में लोग राहत सामाग्री को भी कई किलोमीटर पैदल चलकर आजीविका चला रहे हैं। सीमान्त तोकों के आपदा प्रभावितों का कहना है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रो मे घटों बिजली गुल होना आम बात बनी हुई है। जिससे आपदा प्रभावितो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।